उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: डीएम ने बंद दुकानों को खुलवाया, व्यापारियों में खुशी की लहर

यूपी के मैनपुरी में एक परिवार में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन दोनों परिवार के लोग जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद डीएम ने शहर की दुकानें बंद करा दी थीं. वहीं सोमवार को व्यापारी विरोध करने लगे, तो जिलाधिकारी ने उन्हें एक तरफ की दुकानें खोलने की अनुमति दी है.

etv bharat
जिलाधिकारी ने बंद दुकानों को खुलवाया

By

Published : Jul 6, 2020, 7:45 PM IST

मैनपुरी: शहर में एक परिवार में शादी समारोह था. जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों परिवार के लोग जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद शहर की दुकानें जिलाधिकारी ने बंद करा दी थीं.

सोमवार को व्यापारी विरोध प्रदर्शन करने लगें, तो जिलाधिकारी ने उन्हें एक तरफ की दुकानें खोलने की अनुमति दी. दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानें खुलेंगी. साथ ही दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करने की अपील की गयी. वहीं बाजार बंदी के दिन सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

जिले में श्रमिक कामगारों के आने के बाद लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. मैनपुरी शहर में एक बारात में शामिल हुए परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. जिसके बाद जिलाधिकारी मैनपुरी ने शहर को बंद करा दिया था. सोमवार को शहर के व्यापारी इकट्ठा होकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां पर उन्होंने विरोध जताया. उन्होंने कहा कि दुकानें बंद होने के कारण उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष और बीजेपी के जिला अध्यक्ष साथ में अन्य पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले और समस्या से अवगत कराया. वहीं जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर व्यापारियों की समस्या सुनीं और उन्होंने एक साइड की दुकानें व्यापारियों को खोलने का निर्देश दिया. साथ ही दूसरे दिन दूसरे साइड की दुकानें खुलेंगी. वहीं प्रत्येक बृहस्पतिवार को बाजार का सैनिटाइजेशन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की सहमति से ही दुकान खोली गई हैं और यही लागू रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details