उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: अचानक जिला जेल पंहुचे डीएम, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जेल में घूसखोरी की शिकायतों के चलते डीएम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विचाराधीन बंदियों के पास से लाइटर बरामद हुआ है.

मैनपुरी जिला जेल में घूसखोरी की शिकायत.

By

Published : Jul 5, 2019, 12:08 PM IST

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए भले ही योगी आदित्यनाथ लगातार अधीनस्थों के साथ मीटिंग करके अपराध पर लगाम लगाने की हिदायत दे रहे हो. लेकिन मैनपुरी के जिला जेल में ऐसा देखने को नहीं मिलता. यहां जिला जेल में सुविधाओं के लिए शुल्क लगता है.

मैनपुरी जिला जेल में घूसखोरी की शिकायत.

आप स्वस्थ हैं और हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको 4500 रुपये प्रतिमाह खर्च करना पडेगा. इसी घूसखोरी की शिकायत कुछ बंदियों द्वारा शासन को भेजी गई थी. इसी के चलते जिला अधिकारी मैनपुरी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर जिला जेल में औचक निरीक्षण किया. उनकी इस कार्रवाई से जेल में हड़कंप मचा हुआ है.

जिला अधिकारी ने किया जेल का औचक निरीक्षण

  • जिला जेल में चल रही घूसखोरी की सूचना पर जिला अधिकारी ने जेल में औचक निरीक्षण किया.
  • कुछ बंदियों द्वारा जेल में चल रही घूसखोरी की शिकायत शासन को भेजी गई थी.
  • निरीक्षण के दौरान बंदियों के पास से एक लाइटर की बरामदगी हुई है.

प्रशासन की कार्रवाई की सूचना जिला जेल तक पहुंच जाती है. जिसके चलते बंदी सतर्क हो जाते हैं और आपत्तिजनक वस्तुएं छुपा देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details