मैनपुरी: जिले में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों पर एस्मा के तहत निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई. इसके बावजूद भी लेखपाल धरने से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को जनपद में जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता की. उन्होंने कहा कि लेखपाल काम पर वापिस लौटे नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर बर्खास्त कर दिया जाएगा.
जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा
- 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का धरना अभी भी जारी.
- जिलाधिकारी ने कहा कि हड़ताली लेखपाल बुधवार 12:00 बजे तक अपने काम पर वापस लौटे.
- लेखपाल काम पर लौटेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई को समाप्त कर दिया जाएगा.
- काम पर ना लौटनें पर लेखपालों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.
- बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद वापसी की कोई उम्मीद नहीं.
- बर्खास्तगी के लिए लेखपाल खुद होंगे जिम्मेदार.