उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए DM और SP ने जनता से की अपील - लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहें और कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें.

मैनपुरी में लॉकडाउन
लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील.

By

Published : Mar 25, 2020, 2:10 PM IST

मैनपुरी: देश भर में बुधवार से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. वहीं इसको लेकर मैनपुरी के जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी को लेकर जनपद वासियों से अपील है कि घर पर ही रहें. किसी तरीके से कोई भी समस्या नहीं आएगी. वहीं गैर जनपद से आए लोगों से उन्होंने कहा कि जो लोग अन्य राज्यों या अन्य जिले से जनपद में आए हैं, वह घर पर अलग ही रहें और कोई समस्या आती है तो 108 नंबर और 112 पर सूचित करें.

लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील.

वहीं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि यह माहमारी हमारी लापरवाही है. यह हमारे लिए घातक साबित होगा. अपने परिवार के साथ ही समाज को सुरक्षित रखें. आप घर पर ही रहें. घर के बाहर न निकलें. पूर्ण रूप से जनपद की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं. अगर किसी व्यक्ति को कोई समस्या होती है, तो 112 नंबर पर कॉल करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं मरेगा. यदि ऐसी स्थिति आती है तो हम उसकी सेवा के लिए तत्पर तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें-रामलला अस्थायी मंदिर में हुए विराजमान, सीएम योगी ने किया पूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details