मैनपुरी:अनलॉक-1 में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. वहीं मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी धर्म गुरुओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 20 जुलाई तक फिर धार्मिक स्थल बंद किए जाएं.
मैनपुरी: 20 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी धार्मिक स्थल - covid 19 guidelines issued
यूपी के मैनपुरी जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से 20 जुलाई तक धार्मिक स्थल बंद करने का निर्णय लिया है.
जिले में प्रवासी कामगारों के आने के चलते कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. लिहाजा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर कुछ अहम फैसले लिए हैं. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों पर महज पांच लोगों को पूजा-अर्चना करने की अनुमति रहेगी. वहीं यथास्थिति 20 जुलाई तक कोई भी धार्मिक स्थल नहीं खोलने पर धर्मगुरुओं ने सहमति जताई है. आगामी 20 जुलाई को मंदिर-मस्जिद खोलने का निर्णय लिया जाएगा.
धर्मगुरुओं ने 20 जुलाई तक धार्मिक स्थल बंद रखने पर जताई सहमति
मुस्लिम धर्मगुरु हाजी अब्दुल रहमान खान चिश्ती ने कहा कि सभी लोगों ने एक राय से भारत सरकार के दिशा निर्देश का पालन करने पर सहमति जतायी. अभी तक पांच व्यक्ति किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते थे. वही नियम आगे 20 जुलाई तक जारी रहेगा. वहीं भीमसेन मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि धर्मगुरुओं ने आपस में सलाह करके महामारी को देखते हुए धार्मिक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है. 20 जुलाई को फिर बैठक होगी. तब तक लोग अपने घर पर ही रहकर पूजा-पाठ करें.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि मस्जिद, मंदिर और चर्च के फादर सहित अन्य लोगों के साथ बैठक की गई है, जिसमें ये निर्णय लिया गया है. भारत सरकार की अनलॉक-टू की गाइडलाइन आई है. हमें राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे बढ़ना है. कांवड़ यात्रा को स्थगित रखा जाएगा. आने वाले समय में कई त्योहार हैं, उनको भी स्थगित रखा जा सकता है, ताकि कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में कामयाबी मिले.