मैनपुरी: जनपद में कोविड-19 के प्रचार प्रसार के लिए सड़क सुरक्षा के वाहन को डीएम और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही परिवहन अधिकारी ने वेतन का अंशदान करके सफाईकर्मियों और डॉक्टरों को पीपीई किट, सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए.
मैनपुरी: परिवहन अधिकारी ने वेतन के अंशदान से खरीदी पीपीई किट, सैनिटाइजर और मास्क - मैनपुरी में परिवहन अधिकारी इंजीनियर
मैनपुरी जिले में डीएम और एसपी ने कोविड 19 के प्रचार प्रसार के लिए सड़क सुरक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं परिवहन अधिकारी ने अपने अंशदान से पीपीई किट खरीदकर जरूरतमंदों में वितरित की.
कोविड 19 के बारे में देगा जानकारी
मैनपुरी जिले में डीएम और एसपी ने कोविड-19 के प्रचार-प्रसार के लिए सड़क सुरक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सड़क सुरक्षा का यह वाहन गली मोहल्लों में जाकर लोगों को कोविड-19 के संबंध में जानकारी देगा और इलाज के लिए उत्साहित करेगा.
वेतन के अंशदान से खरीदा सामान
जिले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी इंजीनियर राजेश कर्दम ने गरीब लोगों को राशन वितरित करने का बीड़ा उठाया. गुरुवार को मैनपुरी के सभागार में एक लोडर में 50 पीपीई किट डॉक्टरों के लिए व 100 पीपीई स्वास्थ्य कर्मियों के लिए रखी गई थी. पांच हजार मास्क, एक हजार हैंड सैनिटाइजर के साथ पीपीई किट भी आइसोलेशन वार्ड में काम कर रहे योद्धआओं को दी जाएगी. परिवहन अधिकारी ने अपने वेतन के अंशदान से अधिकतर सामान खरीदा है.