मैनपुरी :यूपी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना चाहती हैं. इसी कड़ी में जनपद में पुलिस ने जिला स्तर के अपराधी और अंतरजनपदीय गैंग के सरगना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त के पास से लूट की मोटर साइकिल, एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुई है.
गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास है. अभियुक्त पर 24 से अधिक मामले दर्ज हैं. सीओ सिटी विजय पाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम बलराम उर्फ बल्ला है जोकि थाना कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर का रहने वाला है. बलराम उर्फ बल्ला जिले स्तर के टॉप टेन अपराधियों में से एक है.