मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डिंपल यादव ने 2,88,461 वोटों के भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को हरा दिया. डिंपल यादव को कुल 6,18,120 व भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को कुल 3,29,659 वोट मिले. डिंपल यादव की जीत के बाद समाजवादी पार्टी खेमे में खुशी की लहर है. जगह-जगह कार्यकर्ता आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं.
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के बीसवें राउंड की गिनती में सपा की डिंपल यादव को 97892 और बीजेपी के रघुराज शाक्य को 34191 वोट से आगे थीं. दोपहर ढाई बजे 26वें राउंड की गिनती में डिंपल यादव ने 482392 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य 2,51,094 वोट मिले. वहीं, 28वें राउंड में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 548838 और भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 292320 मिले. डिंपल यादव 256518 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.निर्वाचन आयोग के अनुसार, मैनपुरी में बीजेपी को 33.68 फीसदी वोट मिले. जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को 64.84 प्रतिशत मत मिला. 0.66 प्रतिशत लोगों ने नोटा दबाया था. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे. 51.8 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी.
आतिशबाजी और जश्न का दौर शुरू
आगरा में सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में फतेहाबाद रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की गई. जीत की खुशी में मिठाई वितरित की गई. ढोल नगाड़ों के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में जीत की खुशी का इजहार किया.
लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव की तीसरी जीत
- 1996 से मैनपुरी सीट पर आखिरकर सपा का कब्जा बरकरार रहा. डिंपल की यह तीसरी लोकसभा चुनाव की जीत है. दरअसल, 2009 में डिंपल यादव ने पहला उपचुनाव फिरोजाबाद सीट से लड़ा था. कांग्रेस के प्रत्याशी राजबब्बर ने डिंपल को 85,343 वोट से हरा दिया था.
- 2012 में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीता. अखिलेश सीएम बने तो उन्होंने कन्नौज की सीट छोड़ दी. सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया. कांग्रेस, बीजेपी और बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे और कई निर्दलियों ने परचे वापस ले लिए. नतीजतन डिंपल विजयी हुईं.
- 2014 के लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव दोबारा कन्नौज से मैदान में उतरीं. उनके सामने बीजेपी के सुब्रत पाठक थे. इस चुनाव में डिंपल 19,907 वोट से जीतने में सफल रहीं.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज में डिंपल यादव फिर चुनाव लड़ने उतरीं. इस बार भाजपा के सुब्रत पाठक को उनसे ज्यादा वोट मिले. डिंपल यादव 12,353 वोटों से यह चुनाव हार गईं.
- 2022 के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव फिर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं.
यह भी पढ़ें-सेहतमंद भोजन, योग और व्यायाम के साथ नियमित दिनचर्या कम कर सकती है कोविड का प्रभाव