मैनपुरीःजिले की सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. मधुमिता हत्याकांड के आरोपी अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर उन्होंने कहा कि यूपी, गुजरात और देश में महिलाओं की स्थिति बेदह चिंताजनक है. देश में महिलाएं असुरक्षित हैं. आरोपियों का भाजपा फूल-माला पहनाकर स्वागत कर रही है. देश के एक अलग दौर से गुजर रहा है.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान रहमान बर्क द्वारा सीएम योगी को लेकर दिए गए बयान कि योगी हमारे दोस्त हैं हमारे दुश्मन नहीं पर डिंपल यादव ने सहमति जताई. कहा कि हमारा कोई भी दुश्मन नहीं है. हम लोग हिंदू हैं. सनातन धर्म में कोई दुश्मन नहीं होता है. मुझे खुशी है कि उन्होंने यह बात कही.
अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर उन्होंने कहा कि यूपी और गुजरात में महिलाएं असुरक्षित हैं. आरोपियों को रिहा किया जा रहा है और भाजपा फूल माला लेकर उनका स्वागत कर रही है. बहुत ही अलग परिस्थित है देश में. भारत एक अलग दौर से गुजर रहा है. वहीं, चंद्रयान 3 को लेकर ओपी राजभर द्वारा बयान दिया गया था कि चंद्रयान का धरती पर आने का समय है, पूरे देश को स्वागत करना चाहिए, इसे लेकर डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इससे उनकी इंडरस्टैडिंग सामने आती है. वह सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए बयान देते हैं.