उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने CAA के लिए निकाली जागरूकता रैली - उत्तर प्रदेश खबर

देश भर में बीजेपी नागरिक संशोधन अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चल रही है. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मैनपुरी पहुंचे.

ETV BHARAT
मैनपुरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निकाली रैली.

By

Published : Jan 11, 2020, 3:35 PM IST

मैनपुरी: नागरिक संशोधन अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 3 किलोमीटर की शांति पदयात्रा निकाली.

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही बीजेपी ने कमर कस ली है. इसके लिये प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी में पदयात्रा में शामिल हुए.

मैनपुरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निकाली रैली.

बता दें कि मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की रैली कहीं न कहीं सपा के गढ़ में सेंध लगाने का काम कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: यूपीटीईटी परीक्षा के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया मुन्ना भाई

नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर देश में हो रहे दुष्प्रचार के खिलाफ बीजेपी देशभर में जागरूकता अभियान चला रही है. मैनपुरी में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए और लोगों को नागरिक संशोधन अधिनियम के फायदे बताए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details