उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, समाजवादी पार्टी का नारा खाली प्लाट हमारा

मैनपुरी में उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के पक्ष में प्रचार करने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कुसमरा कस्बा पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

By

Published : Nov 25, 2022, 10:15 PM IST

मैनपुरी:मैनपुरी में उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है. चुनाव जीतने के लिए सपा और भाजपा के नेता एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को जिताने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कुसमरा कस्बा पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.


डिप्टी सीएम ने कहा कि एक तरफ गुजरात में चुनाव चल रहा है और दूसरी तरफ मैनपुरी और खतौली में उपचुनाव चल रहा है. उत्तर प्रदेश में भले ही चुनाव दो सीटों पर हो रहा हो. लेकिन देश में चर्चा सर्वाधिक चर्चा मैनपुरी सीट की हैं. वो चर्चा इसलिए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मैनपुरी का मतदाता करबट ले रहा है. आज आजादी के पचतर वर्ष बीत गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से पहले गरीब आदमी आम आदमी की कोई सुनने वाला नहीं था. 2014 से पहले कांग्रेस और उनके सहयोगी की हुकूमत थी.

उन्होंने कहा कि योगी जी खजाने खोल दिए, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने महीने में दो बार राशन देने का काम किया. तब चना भी था और खाद्य तेल भी और नमक भी मिलता था. लेकिन गरीबों के बारे में तब की सरकारें नहीं सोचती थी. सपा के सांसद काल को कौन नहीं जानता है. पूरे प्रदेश में छोटे-छोटे सीएम बनकर बैठ थे, जिन्हे मिनी सीएम कहते थे. हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और खेत मकान दुकान पर कब्जा करना सपा के सांसद काल में होता था. समाजवादी पार्टी का नारा है खाली प्लाॉट हमारा है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा शासन में बहू बेटी की इज्जत खतरे में थी. मैनपुरी के लोग भूले नहीं होंगे कि तब घर की बहू-बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती थी. कुश्मरा के लोग हमे बताते थे कि हमने अपनी बेटी को पढ़ने के लिए कानपुर भेज दिया है. बेटी सोलह साल की हो गई हैं, लोग बुरी नजर डालते हैं. लेकिन मेैं बधाई देना चाहता हूं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को और योगी जी को, सरकार बनते हुए 20 हजार लफंगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.


गुंडे माफिया मैनपुरी के छाती पर चढ़ कर घूमते थे. आज गुंडे माफिया कहां गए, गुंडे लोग आज गले में तख्ती डालकर घूमते है कि हम सब्जी बेच लेंगे, लेकिन हम माफिया और गुंडा गर्दी नहीं करेंगे. प्रयागराज, पूर्वांचल में माफिया कहां गए, लोग बताते थे कि यह मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद है. दर्जनों माफिया घूमते थे उनका सैंकड़ों गाड़ियां पीछे चलती थी और बंदूकों व रायफलों कि फौज रहती थी.आज माफियाओं की हालत आप देखते होंगे, माफिया डरे हुए हैं.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मैनपुरी के लोगों हम भी मुलायम सिंह जी का सम्मान करते थे. हम सभी लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए गए थे. मैं मैनपुरी की तस्वीर और तकदीर बदलने आया हूं. हमें काफी लोगों ने बताया कि हमारे गांव की सड़क बनी कि नहीं, कोई पूछने नहीं आया. मैनपुरी के लोग आप लोग समझ लो यह बदलाव का अवसर हैं. मोदी जी आपके दरवाजे पर टीम को और रघुराज शाक्य को भेजने का काम किया है.

यह भी पढे़ं: बहू डिंपल ने फोन कर चाचा शिवपाल से ये कहा, फिर एक हो गया मुलायम कुनबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details