मैनपुरी: यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) गुरुवार शाम मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में नेता और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डिप्टी सीएम ने शुक्रवार सुबह सबसे पहले अपने प्रतिनिधिमण्डल के साथ अहम वैठक की. इसमें उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 पर मुख्य रूप फोकस करने की बात कही. साथ ही डिप्टी सीएम ने जिले के हॉस्पिटल में कमियों को सुधारने के दिशा निर्देश भी जारी किए है.
वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी विशाल पार्टी है. प्रधानमंत्री की गरीब जानकल्याणकारी योजना (poor welfare scheme) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की कानून व्यवस्था को लेकर 2024 के चुनाव में सारी सीटों पर भाजपा विजय प्राप्त करेगी. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने मैनपुरी में कम हुई वर्षा को लेकर किसानों की समस्या को देखते हुऐ ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाढ़ने का निर्देश भी दिया है.