उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी पंचायत चुनाव-2021 की डेमोग्राफिक रिपोर्ट, पिछले चुनाव की अपेक्षा कम हुई सीटें - मैनपुरी का समाचार

मैनपुरी में पिछले पंचायत चुनाव की अपेक्षा 2021 के चुनाव में वोटरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन परिसीमन के बाद सीटें घटी हैं.

मैनपुरी पंचायत चुनाव-2021 की डेमोग्राफिक रिपोर्ट
मैनपुरी पंचायत चुनाव-2021 की डेमोग्राफिक रिपोर्ट

By

Published : Feb 24, 2021, 2:11 PM IST

मैनपुरीःपंचायत चुनाव 2021 का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. ऐसे में अपनी-अपनी सीटों के लिए जनप्रतिनिधियों ने अभी से कमर कस ली है. जिले के 9 ब्लॉकों में परिसीमन की वजह से सीटें कम हुई हैं. हालांकि वोटरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.

मैनपुरी पंचायत चुनाव-2021 की डेमोग्राफिक रिपोर्ट

मतदान से सम्बन्धित तैयारियां पूरी

2021 पंचायत चुनाव का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. जिसके चलते मैनपुरी जिला प्रशासन ने मतदान से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वोटरों की आखिरी लिस्ट तो प्रकाशित हो चुकी है. लेकिन पुनरीक्षण का काम तेजी से चल रहा है.

मैनपुरी पंचायत चुनाव-2021 की डेमोग्राफिक रिपोर्ट

2015 में पंचायत चुनाव के कुल वोटरों की बात करे तो 11,20,569 थी. जिसमें पुरुष वोट 6,08,239 और महिला वोट 5,12,301 थी. जिले में 560 ग्राम पंचायत, 799 क्षेत्रीय पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 32 थी.

मैनपुरी पंचायत चुनाव-2021 की डेमोग्राफिक रिपोर्ट

2021 पंचायत चुनाव के दौरान परिसीमन के बाद सीटों में कमी आई है. वोटरों की संख्या में एक लाख तक बढ़ोत्तरी हुई है. जिले में कुल मतदाता 12 लाख, 16 हजार 6 सौ सात हैं. इसमें महिला वोटरों की संख्या 5 लाख 28 हजार के करीब हैं, जबकि 6,52,607 पुरुष हैं, और 36 हजार के करीब नये वोटर शामिल हुए हैं. ये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

मैनपुरी पंचायत चुनाव-2021 की डेमोग्राफिक रिपोर्ट

क्षेत्रीय पंचायतों की संख्या घटकर 761 हो गयी है. इसके साथ ही ग्राम पंचायतों की संख्या में भी कमी आई है, जो कि 549 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details