उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी जेल में बंदी की मौत पर कहा, भाजपा सरकार में गरीबों पर हो रहा अत्याचार - मैनपुरी में बंदी की मौत

मैनपुरी जेल में हुई बंदी की मौत के मामले में सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट करके भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस हिरासत में हत्या का सिलसिला जारी है.

कैदी की मौत
कैदी की मौत

By

Published : Apr 27, 2023, 9:12 PM IST

मैनपुरी: जनपद की जेल में बुधवार को एक कैदी की मौत को लेकर परिजनों ने सड़क पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस कस्टडी में युवक की हत्या करने का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा- बुझाकर जाम खुलावाया. बंदी की मौत को लेकर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना है.


सदर कोतवाली क्षेत्र के नई मंडी के सामने बिहार कॉलोनी निवासी भूरे(41) की 24 अप्रैल को पुलिस द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. यहां 25 अप्रैल की रात जेल में उसकी तबियत बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने भूरे को इलाज के लिए मैनपुरी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान भूरे की अस्पताल में मौत हो गई. जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी 26 अप्रैल को मृतक के परिजों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल गेट के बाहर जाम लगा दिया. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगाया है. वहीं, सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर सड़क से जाम खुलावाया.

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में पुलिस हिरासत में हत्या का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकरा में गरीबों पर अत्याचार कर रही है. आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. सपा के पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि इस परिवार में पहले ही दो भाइयों की मौत हो चुकी है. एक भाई की मौत कुछ साल पहले हुई थी. जबकि एक भाई की मौत 16 साल पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि भूरे की मौत जेल में हुई है. इस मामले में एक सिपाही महेश और दूसरा सिपाही रवि भूरे को घर से लेकर गए थे. जिसके एक दिन बाद उसे जेल भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि उन्हें एक दिन बाद सूचना दी गई की भूरे की मौत हो गई है.

सदर सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया एक युवक भूरे लाल (41) को 24 अप्रैल की रात को एनबीडब्ल्यू वारंट में पकड़ा गया था. जिसे जेल भेजा गया था. जिसकी तबियत खराब होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-सहारनपुर में जमीन के लिए दो पक्ष में खूनी संघर्ष, 18 लोग गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details