मैनपुरी:थाना कोतवाली क्षेत्र के बालाजीपुरम में सोमवार रो एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है. मृतक की पहचान दौलतपुर के रहने वाले गौतम के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
पल्लेदारी का काम करता था गौतम
थाना कोतवाली क्षेत्र के नगला दौलत निवासी गौतम पल्लेदारी का काम करता है. वह रविवार को अपने दोस्त के साथ बाजार के लिए कहकर निकला था. जब नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने तलाश की. सोमवार को उसका शव बालाजीपुरम में पेड़ पर लटकता मिला. शव को देख कर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारा, जिसकी पहचान गौतम के रूप में हुई है.
दोस्त के साथ बाजार जाने की बात कहकर निकला था गौतम
मामले की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि गौतम रविवार को अपने दोस्त के साथ बाजार जाने की बात कहकर निकला था. दोस्त ने ही हत्या करके शव को पेड़ पर लटका दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.