उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, हत्या की आशंका - पेड़ पर लटका मिला शव

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक किसान का शव पेड़ पर लटका मिला है. इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है.

etv bharat

By

Published : Jul 10, 2019, 5:17 PM IST

मैनपुरी:मामला थाना दन्नाहार क्षेत्र का है. जहां एक किसान का शव पेड़ पर लटका मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने थाने में तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

किसान का शव पेड़ पर लटका मिलने से लोगों में मचा हड़कंप

क्या है पूरा मामला

  • मैनपुरी में एक किसान का शव पेड़ पर लटका मिला है.
  • किसान छेड़ी देर रात अपने खेतों की रखवाली करते थे.
  • सुबह खेत पर पहुंचे बेटे को पिता का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला.
  • इसकी सुचना से परिवार में कोहराम मच गया है.
  • परिजनों का आरोप है कि शव को पेड़ पर लटका कर हत्या को आत्महत्या दर्शाया गया है.
  • परिजनों ने हत्या के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराया है.

मृतक के चाचा धर्म सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर शव को आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ से लटकाया गया है. वहीं क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details