मैनपुरी:जिले के कुरावली थाना क्षेत्र में त्रिलोकपुर के पास न्यू बेवर ब्रांच नहर से आज एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
नहर में बहता मिला महिला का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त - नहर से मिली महिला की लाश
मैनपुरी जिले में 25 वर्षीय एक महिला का शव न्यू बेवर ब्रांच नहर से मिला है. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के मिठा बली कला गांव निवासी पंकज अपने खेतों के तरफ गए हुए थे. इस दौरान पंकज को अपने खेत के पास से गुजर रही न्यू बेवर ब्रांच नहर में बह रहा महिला का शव दिखा. जिसके बाद पंकज ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कुरावली थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला.
महिला ने सलवार-कुर्ती के साथ पैर में पायल पहने हुए थी और उसकी उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है. महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने काफी देर तक उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने फौती दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, अगर 72 घंटों में शव की शिनाख्त नहीं हो पाएगी तो वह नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार कर देगी. फिलहाल महिला के शव मोर्चरी में रखा गया है.