उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झोपड़ी से युवक का शव बरामद, नहीं हो सकी शिनाख्त - युवक की पीट-पीटकर हत्या

मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव बुधवार सुबह खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

झोपड़ी में मिला शव
झोपड़ी में मिला शव

By

Published : Apr 14, 2021, 4:13 PM IST

मैनपुरी : जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम गरगई में एक अज्ञात युवक का शव बुधवार सुबह खेत में पड़ा मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के हाथ-पांव बंधे हुए थे. उसकी एक कान और नाक भी कटी हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ शव

मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र स्थित गरगई गांव के पास खेत में झोपड़ी के अंदर एक युवक (25 वर्ष) का शव मिला. झोपड़ी में शव की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था. शव के पास में सीमेंट की ईंट और खून से सनी हुई एक लकड़ी का डंडा भी पड़ा मिला. पुलिस के मुताबिक, युवक के दोनों पैर साफे से बंधे हुए थे. ऐसा लग रहा था कि जान-पहचान के लोगों ने युवक को वहां बुलाया और उसके बाद उसकी हत्या करके फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज में जंगली फल खाने से 16 बच्चे बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती

शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम ने जांच के नमूने लिए हैं. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

-अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details