मैनपुरी : डीसीएम के दीवार से टकराने से दो की मौत, 24 घायल - Dannahar Police Station
07:44 April 10
दीवार से टकराई डीसीएम, 2 की मौत
मैनपुरी: जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम हलपुरा में एक डीसीएम दीवार से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ये लोग नेजा चढ़ाकर घर वापस लौट रहे थे. तभी डीसीएम दीवार से टकरा गई.
थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम हलपुरा निवासी मनीष बाबू पुत्र सरनाम सिंह डीसीएम में श्रद्धालुओं को लेकर शीतला माता मंदिर जा रहा था. बीती देर रात को वह नेजा चढ़ाकर घर लौट रहा था. तभी हरसिंहपुर के पास डीसीएम अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में करीब 24 लोग घायल हुए हैं. जबकि मुनेश बाबू पुत्र सतनाम सिंह और रामवीर पुत्र राम प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.