मैनपुरी:जिले में देर रात घर लौट रहे प्रधान पुत्र को बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. आनन-फानन में घायल प्रधान पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर लाया गया. यहां पर उनकी हालत को गंभीर देखते हुए फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर रात में ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
मैनपुरी में ग्राम प्रधान के बेटों को बदमाशों ने मारी गोली - मैनपुरी में मारी गोली
मैनपुरी में बदमाशों ने देर रात प्रधान के बेटे पर फायरिंग कर दी. इसके बाद प्रधान के बेटे को इलाज के लिए फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर भेजा गया.
दरअसल ताजा मामला मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र का है. यहां पर मौजा हड़ाई की ग्राम प्रधान उषा देवी निवासी हाजीपुर के पुत्र लखन मंगलवार देर शाम को लौट रहा था. अभी वह अपने गांव हाजीपुर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद गोली लगते ही लखन गिर गए. वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक वहां पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गए थे. आनन-फानन में घायल लखन को पुलिस घिरोर पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आई. यहां स्थिति गंभीर देखते हुए घायल को फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना पर देर रात पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही हमलावर सलाखों के पीछे होंगे.