मैनपुरी: जिले में बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. बुधवार देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुई गोली बारी में गोली लगने से एक सिपाही घायल घायल हो गया. घायल सिपाही को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में सैफई रेफर किया गया है. सिपाही की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं मौके पर पहुंचकर आईजी आगरा ने घटना का दौरा किया है.
मैनपुरी: बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, हालत गंभीर - मैनपुरी हिन्दी न्यूज
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी थाना कोतवाली में बुधवार देर रात पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने गोली चला दी. इसमें एक सिपाही को गोली लग गई. घायल सिपाही को गंभीर हालत में सैफई रेफर किया गया है. मौके पर पहुंचे आईजी आगरा ने घटना का जायजा लिया.
बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली.
बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
- मामला मैनपुरी थाना कोतवाली का है.
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात को कुछ संदिग्ध बदमाशों का पीछा किया.
- पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए दो सिपाही बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर रहे थे.
- तभी अचानक बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिससे एक गोली बाइक चला रहे सिपाही अंकित के कंधे में जा लगी.
- मौका पाकर तीनों बाइक सवार फरार हो गए.
- घायल अवस्था में सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जहां घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया.
भय में आकर बदमाशों ने सिपाही अंकित को दाहिने कंधे में गोली मार दी. सिपाही के परिवार वालों से मुलाकात की है. अपराध तो हुआ है. हम लोग बदमाशों की चुनौती स्वीकारते हैं. साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. उन अपराधियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-ए सतीश गणेश, आईजी, आगरा