उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने व्यापारी पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र में घात लगाए बैठे बदमाशों ने एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों के हमले से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बदमाशों ने व्यापारी पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला
बदमाशों ने व्यापारी पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

By

Published : Mar 26, 2021, 6:06 PM IST

मैनपुरी: किशनी थाना क्षेत्र में घात लगाए बैठे बदमाशों ने एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों के हमले से व्यापारी गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

दरअसल, किशनी थाना क्षेत्र के बदनपुर गांव निवासी शक्ति सिंह प्लाईवुड का व्यापार करते हैं. उन्होंने अपनी शॉप शहर के भावत चौराहे के रेलवे क्रासिंग के पास खोल रखी है. शक्ति सिंह गांव से ही बस के द्वारा आते-जाते हैं. गुरुवार शाम को वह दुकान बंद कर बस से वापस अपने गांव जा रहे थे. रास्ते में बदनपुर पुलिया के पास वह बस से उतर गए. रोड से दो-ढाई किलोमीटर दूर लिंक रोड पर बदनपुर गांव है. रोजाना की भांति शक्ति सिंह का भाई आदेश बदनपुर तिराहे के पास उनको लेने आता था.

इसे भी पढ़ें:-रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की गला काटकर हत्या

शक्ति सिंह कुछ दूर पैदल चले तो पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तेज धारदार हथियार से उनके सिर पर प्रहार कर दिया, जिसके चलते वह घायल होकर वहीं गिर पड़े. चीख-पुकार सुनकर उनका भाई आदेश दौड़ कर वहां आ गया. यह देख हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. ग्रामीणों की मदद से घायल शक्ति सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details