मैनपुरी:जनपद के थाना क्षेत्र में अंतिम संस्कार से लौटकर आ रहे ट्रैक्टर सवार ग्रामीणों को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पतालों में भर्ती कराया है. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा बेवर थाना क्षेत्र के एनएच 91 पर बनकिया गांव के पास हुआ है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जुड़ेला गांव के लोग ट्रैक्टर में सवार होकर एटा के सकीट क्षेत्र के गांव नाजिरपुर में गए थे. जहां उनके किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने गांव आ रहे थे. ट्रैक्टर 91 पर गांव बनकिया के पास पहुंचा था. इसी दौरान लापरवाही से तेज रफ्तार ट्रक चलाते हुए चालक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 13 गंभीर हो गए. जिसमें नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, लज्जाराम की अस्पताल पहुंचे ही मौत हो गई.