मैनपुरी:जनपद में एक झोलाछाप डॉक्टर नेकिशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. थाने में सुनावाई नहीं होने पर पीड़िता न्याय के लिए अपने पिता के साथ मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़िता को न्याय देने का आश्वासन दिया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
पीड़िता ने बताया कि 'मेरे मकान में एक दुकान में एक दीपक शाक्य नाम का लड़का क्लीनिक चलाता है. वह हमसे शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. 13 सितंबर को दीपक ने मुझे और मेरे पिता को कोई नशीला पदार्थ खिलाकर अपनी कार में बिठाकर ले गया और किसी स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लिए. इसके वाद आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. 12 अक्टूबर रात को भी दीपक उसे अपनी कार में बैठाकर ले गया और उसे कोड्रिंक पिलाई और कुछ नशीला पदार्थ भी खिलाया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में पीड़िता को घर पर छोड़कर भाग गया.