पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने दी जानकारी मैनपुरीःउत्तर प्रदेश में आए दिन लोगों से ठगी के मामले और लोगों को नौकरी के नाम पर पैसे लेने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठग लोगों को ऑनलाइन ऑफर देकर उनके पैसे को अपने खातों में ट्रांसफर करा लेते हैं. इसके बाद उन लोगों से बात करना बंद कर देते हैं और नंबर बदलकर दूसरे शिकार की तरफ निकल जाते हैं. मैनपुरी में पुलिस ने ऐसे ही दो ठगों बंटी और बबली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एटीएम कार्ड, कार व अन्य चीजें बरामद की हैं.
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि बेवर थाना क्षेत्र के बनकिया गांव में रहने वाले राहुल ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ ठगी हुई है. उसको एसबीआई क्लर्क के पद पर नियुक्त कराने के नाम पर ठगों ने 12 लाख रुपये की ठगी कर फर्जी नियुक्त पत्र भेज दिया. पीड़ित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. साइबर सेल और बेवर थाना पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी मूलरूप बुलंदशहर के रहने वाले हैं.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग एसबीआई बैंक के जोनल अधिकारी बनकर बेरोजगारों और युवाओं को चिन्हित कर उनसे दोस्ती करते हैं. फिर, उन्हें विश्वास में लेकर उनकी नौकरी एसबीआई बैंक में लगवाने के लिए बातचीत करते हैं. उनको झांसे में लेकर आवेदन तथा परीक्षा एवं इंटरव्यू कराकर प्रत्येक व्यक्ति से 5 से 15 लाख रुपये लेते हैं. इसके बाद सिक्योरिटी के नाम पर नगद धनराशि लेकर फर्जी एफडी उपलब्ध कराते हैं. उन फर्जी एफडी को ऑनलाइन कराने के बहाने से वापस ले लिया करते थे.
आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने राजस्थान के जयपुर में एक ऑफिस बना रखा है, जहां पर छात्रों का इंटरव्यू कराते हैं. उसके कुछ समय बाद वे लोग इन लोगों से विश्वास बनाए रखने के लिए उनसे बात करते रहते हैं. कविता गुप्ता नाम की महिला को आरबीआई की चेयरमैन प्रसन्न बताकर उनका नंबर देकर बात करने को कहते थे, जबकि कविता नाम की कोई ऐसी महिला ही नहीं है. वह लोग वॉइस चेंजर ऐप की मदद से कविता बनकर बात करते हैं, जिससे लोगों को जल्द ठगी का एहसास न हो. ठगों ने एक फर्जी मेल आईडी भी बना रखी है. कई राज्यों और शहरों में 20 से 25 व्यक्तियों के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 50 से 70 लाख रुपये की अभी तक ठगी कर चुके हैं, जिसमें एक मैनपुरी की महिला भी शामिल है.
पढ़ेंः सावधान! सोशल मीडिया पर दिखने वाले 'रोजना कमाएं 3500' जैसे प्रचार से बचें, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली