उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मर चुके शख्स की फर्जी पत्नी बनकर हड़प ली साढ़े सात बीघा जमीन, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा - फर्जी पत्नियों ने बेच दी जमीन

मैनपुरी में दो शातिर महिलाओं ने मर चुके शख्स की फर्जी पत्नी (Mainpuri Land Sale Fraud) बनकर कई बीघा जमीन हड़प ली. कोर्ट के आदेश पर कुल पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मैनपुरी
मैनपुरी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 6:16 PM IST

मैनपुरी :जिले में दो शातिर महिलाओं में से एक ने मर चुके शख्स की फर्जी पत्नी बनकर साढ़े सात बीघा जमीन हड़प ली. मामला सामने आने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत की. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

2021 में हो गई थी शख्स की मौत :मामला किशनी थाना क्षेत्र के गांव बैरागपुर का है. गांव निवासी प्रमोद पुत्र जगदीश ने कोर्ट में शिकायत करते हुए बताया कि रामऔतार उसके सगे चाचा थे. 4 जनवरी 2021 को उनकी मौत हो गई थी. उनकी पत्नी इंद्रावती अभी जीवित हैं. वह मायके में रहती हैं. इस बीच हेमलता पत्नी राम प्रकाश निवासी साज हाजीपुर थाना करहल, आरती पत्नी शिवलाल, ओमप्रकाश पुत्र राम प्रसाद, श्याम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह थाना किशनी निवासी खड़सरिया, सुरेश चंद्र पुत्र बेचेलाल निवासी बैरागपुर थाना किशनी ने सभी फर्जीवाड़े से साढ़े सात बीघा जमीन बेच डाली. आरोपी एक महिला में से एक ने फर्जी कागजातों के जरिए खुद को रामऔतार की पत्नी होना दर्शाया था.

परिवार रजिस्टर में किया हेरफेर :हेमलता ने परिवार रजिस्टर में हेरफेर कराकर अपना नाम रामऔतार की पत्नी के रूप में दर्ज करा लिया था. इसके बाद उसके चाचा की जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया गया. उसने किशनी थाने में शिकायत की तो उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद उसने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के निर्देश पर दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मामले पर किशनी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें :मैनपुरी में दोस्त ही निकले कातिल, माफी मांगने के बहाने किया था कत्ल

तीन साल पहले भतीजी से दुष्कर्म के दोषी चाचा को आजीवन कारावास

Last Updated : Aug 26, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details