मैनपुरी: जिले में पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर बैंको से रुपये निकालने आये लोगों से फर्जीवाड़ा कर उनके चेक गायब करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. यह शातिर चोर बैंकों से फर्जी भुगतान करते थे. पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपये, फर्जी चेक, मोबाइल, एटीएम कार्ड और एक कार भी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, बेबर थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर हरी के निवासी सर्बधार सिंह 6 अक्टूबर को अपने बहनोई द्वारा दिए हुए कैनरा बैंक के चेक को अपने खाते में जमा करवा दिया था. तीन से चार दिन बाद उसे चेक का पेमेंट न आने पर वह बैंक ऑफ इंडिया पहुंचा. बैंक के कर्मचारियों से चेक के बारे में पूछा. कर्मचारियों ने सर्बधार सिंह को चेक नहीं आने की बात कही. इसके बाद सर्बधार सिंह ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि अज्ञात लोग बैंक में घुसकर उसका चेक ले गए. इसके बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जब यह बात मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को पता लगी तो उन्होंने चेक चुराने और फर्जीवाड़ा करने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान शुरू किया. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़े-ज्वेलरी शोरूम में हुई 75 लाख की चोरी का खुलासा, मारवाड़ी गैंग के 4 चोर गिरफ्तार