मैनपुरी:जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में गैर समुदाय की किशोरी से तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. रास्ते से खींचकर तमंचे के बल पर दबंग ने रेप करने के साथ साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया. आरोपी वीडियो से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था. बात नहीं मानने पर आरोपी ने वीडिया वायरल कर दिया. पीड़िता ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी अपने पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंची. जहां उसने शिकायती पत्र देते हुए बताया बीते दिनों वह अपने खेतों की तरफ चारा लेने के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में पीछे से आए गांव के ही रॉकी ने उसे झाड़ियों में खींच लिया. फिर तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करते समय का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद कहा कि कहने लगा कि मैं जब भी तुझे बुलाउंगा तू आएगी. अगर नहीं आई तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा.
इसके बाद आरोपी बार-बार वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए मिलने का दबाव बनाने लगा. जब किशोरी ने आरोपी की बात नहीं मानी तो उसने दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया. सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजनों को जानकारी हुई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार के लोग दहशत में आ गए.