उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव के युवक ने तमंचा दिखाकर नाबालिग से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, बात नहीं मानने पर किया वायरल

मैनपुरी में रास्ते से खींच कर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. जिसका वीडियो बनाकर आरोपी ने वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

खेत पर जा रही किशोरी से दुष्कर्म
खेत पर जा रही किशोरी से दुष्कर्म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 6:50 AM IST

मैनपुरी:जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में गैर समुदाय की किशोरी से तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. रास्ते से खींचकर तमंचे के बल पर दबंग ने रेप करने के साथ साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया. आरोपी वीडियो से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था. बात नहीं मानने पर आरोपी ने वीडिया वायरल कर दिया. पीड़िता ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी अपने पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंची. जहां उसने शिकायती पत्र देते हुए बताया बीते दिनों वह अपने खेतों की तरफ चारा लेने के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में पीछे से आए गांव के ही रॉकी ने उसे झाड़ियों में खींच लिया. फिर तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करते समय का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद कहा कि कहने लगा कि मैं जब भी तुझे बुलाउंगा तू आएगी. अगर नहीं आई तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा.

इसके बाद आरोपी बार-बार वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए मिलने का दबाव बनाने लगा. जब किशोरी ने आरोपी की बात नहीं मानी तो उसने दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया. सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजनों को जानकारी हुई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार के लोग दहशत में आ गए.

बेटी के साथ हुई घिनौनी वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पिता एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत की. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी हुई है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: पत्नी को तीन तलाक देने के बाद घर पर बरसाए पत्थर, मकान खाली करने के लिए चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी



यह भी पढ़ें: गिफ्ट देने के लिए आंख बंद करवाई, फिर बेल्ट से घोट दिया प्रेमिका का गला, बेवफाई से था नाराज

Last Updated : Nov 30, 2023, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details