मैनपुरीः जनपद के घिरोर थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां एक गैंग ने अविवाहित युवक से एक युवती की शादी करा दी. शादी के बाद युवती परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी लेकर फरार हो गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.
पूरा मामला घिरोर थाना क्षेत्र के रामगंज गांव का है. यहां गांव निवासी शिशुपाल ने पुलिस को बताया कि उसके जान पहचान का एक व्यक्ति लोगों की शादी करवाता है. व्यक्ति ने उसकी शादी कराने के एवज में 80 हजार रुपये की मांग की. उसके द्वारा रुपये देने पर करीब 20 दिन पहले आरोपी ने उसकी शादी एक रेनू नाम की युवती से करा दी. शादी के तीसरे दिन युवती सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई.
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली कि एक युवक की शादी के बाद उसकी दुल्हन सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई है. पुलिस की पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी कराने के एवज में उससे 80 हजार रुपये नकद लिए गए थे. पीड़ित की शिकायत पुलिस फरार दुल्हन की तलाश में जुट गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद फरार दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इस गैंग में शामिल 5 महिलाओं समेत 2 पुरुषों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- कानपुर में भाजपा नेताओं के बीच मारपीट, जिला उपाध्यक्ष के 4 समर्थक गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- आगरा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने दी जान, सुसाइड नोट में चार लोगों पर आरोप, लिखा- योगीजी इन्हें आसाराम की तरह जेल में रखें