मैनपुरी: शहर के पंजाबी कॉलोनी निवासी तेजिंदर को कुछ दिन से बुखार आ रहा था. रविवार को तबीयत खराब होने के चलते, परिजन उसे जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में ले गए. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहीं सोमवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को युवक का शव नहीं सौंपा है. मंगलवार को मृतक की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
जिले में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है. कोरोना से युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में एक किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया है. शहर की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं और पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही युवक के परिजनों का सैंपल लेने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.