मैनपुरी:जनपद के ईशन नदी चौराहे पर लॉकडाउन के बावजूद लोग टू व्हीलर से बिना हेलमेट लगाए सड़कों पर घूम रहें हैं. प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा.
मैनपुरी: लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते मिले न्यायालय विभाग के कर्मचारी
यूपी के मैनपुरी जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए न्यायालय विभाग के कर्मचारी टू व्हीलर से बगैर हेलमेट के बाहर निकले. इस दौरान यातायात पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
बिना हेलमेट लगाए सड़कों पर निकले न्यायालय विभाग के कर्मचारी
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया हैं. इसके चलते कुछ न्यायालय विभाग के कर्मचारी बिना हेलमेट लगाए सड़कों पर घूम रहें थे. इस दैरान यातायात पुलिस ने इन बुद्धिजीवियों को समझाया, जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी गलती को माना और आगे से हेलमेट लगाने की बात कही.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई सात
मैनपुरी में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात है, जिसमें तीन जमाती और 4 जनपद के हैं. देर रात 3 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद भी सैंपल को जांच के लिए दुबारा भेजा. वहीं जनपद के तीन इलाकों को हॉटस्पॉट किया गया है,जिनको प्रशासन द्वारा लगातार 'डोर-टू-डोर' खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है.