उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: कोरोना संदिग्ध परिवार को पड़ोसी कर रहे परेशान, नहीं खरीदने दे रहे राशन - मैनपुरी में कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. आगरा में तैनात अपने भाई से मिलकर लौटी गर्भवती महिला को प्रशासन ने जिला अस्पताल के महिला वार्ड में आइसोलेट किया है, जबकि ससुराली जनों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया. वहीं अब होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को उनके पड़ोसी लगातार तंग कर रहे हैं और उन्हें राशन तक खरीदने नहीं दे रहे हैं.

neighbors troubled corona suspect family in mainpuri
मैनपुरी में कोरोना संदिग्ध परिवार को पड़ोसी कर रहे परेशान.

By

Published : May 4, 2020, 1:53 PM IST

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में कोविड-19 महामारी के चलते मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी प्रशांत की पत्नी सुहानी का भाई आगरा में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है. सिपाही में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने की कोरोना संदिग्ध परिवार की मदद.

दो दिन पहले सिपाही से मिल कर लौटी बहन की सूचना प्रशासन को मिली, जिसस के बाद प्रशासन ने गर्भवती महिला सुहानी को जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में आइसोलेट कर दिया है. साथ ही ससुरालीजनों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया. वहीं कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए सैफई भेज दिए.

पुलिस से लगाई मदद की गुहार
होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को पड़ोसी लगातार तंग कर रहे हैं. दूध-सब्जी बेचने वालों पर दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि यदि तुमने इन लोगों को सब्जी या दूध दिया तो हम नहीं खरीदेंगे. सफाई करने वाले को भी मना कर रखा है, जिससे परेशान होकर महिला के पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव इस परिवार के लिए सब्जी और खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे और तंग कर रहे पड़ोसियों से आग्रह किया कि आप इनकी मदद न कर सके तो तंग न करें.

लॉकडाउन: संकट में किसान, जिलाधिकारी से लगाई सब्जी बिकवाने की गुहार

क्वारंटाइन किए गए लोगों को पुलिस ने भरोसा दिलाया कि आपको कोई भी परेशानी हो तो सूचित करें. हम तुरंत आपकी मदद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details