उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी : कोरोना पॉजिटिव 3 की रिपोर्ट आई निगेटिव, संक्रमितों की संख्या घटकर हुई 5 - कोरोनावायरस से बचाव

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आठ कोरोना संक्रमितों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच रह गई है. हालांकि अभी 184 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

355 people reports came negative
355 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई

By

Published : Apr 25, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 8:33 AM IST

मैनपुरी: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. जिले में अब कोरोना के मरीज घटकर पांच रह गए हैं. जनपद से कोरोना की जांच के लिए जिन लोगों के सैंपल भेजे गए थे, उसमें से 355 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें 3 जमाती भी शामिल हैं, जिनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.

दरअसल, जिले में कोरोना पॉजिटिव 8 मरीज पाए गए थे. इनमें 3 जमाती, एक चिकित्सक और 4 पारस हॉस्पिटल के संक्रमित मरीज थे. हालांकि अब यह संख्या घटकर 5 हो गई है क्योंकि इनमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कस्बा भोगांव के स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है. हालांकि अभी भी 184 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details