मैनपुरी: जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औंछा के लिए एटा-मैनपुरी सड़क से जाने वाले रास्ते को ठेकेदार ने मनमाने ढंग से बंद कर दिया है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने इसके विरोध में सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की.
मैनपुरी: ठेकेदार ने बंद कर दी अस्पताल की सालों पुरानी सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश - road of hospital
मैनपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औंछा के लिए जाने वाले रास्ते को ठेकेदार ने मनमाने ढंग से बंद कर दिया है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, यह रास्ता 20 वर्षों से खुला हुआ था. इस रास्ते से अचलपुर, मानपुर, नगला पीपल, बालमपुर, मधुपुरी, अंतपुर, बल्लमपुर, नगला देवी, गढ़िया, कोंची, नगला भाट, हीरापुर और अन्य गांव के लोग भी आते-जाते हैं. मुख्य रास्ते को बंद कर ठेकेदार ने 20 बेड का हॉल बनाने का काम शुरू किया है. इसी का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस रास्ते को बंद करने का निर्देश मुख्य चिकित्साअधिकारी ने दिया है. ग्रामीणों ने ठेकेदार की दबंगई के खिलाफ जिलाधिकारी से जांच की मांग की है. साथ ही रास्ते को खुलवाने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप