मैनपुरी :मंडल आयुक्त आगरा अनिल कुमार दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे. वहां उन्होंने सदर तहसील के गांव जरा मई में कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही राशन से लेकर राजस्व की समस्या को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. वही स्वतः रोजगार मिशन के अंतर्गत समूह में लोगों को दोबारा प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए. उनका कहना था कि जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो और टीचर अधिक हो. उन टीचरों की तैनाती उस स्कूल में जरूर की जाए जहां जरूरत है. राजस्व संबंधी कोई भी शिकायत है तो एसडीएम उसकी जांच करें.
इंजीनियरिंग कॉलेज में टूटकर गिर रहा प्लास्टर - सैनिक स्कूल में चल रहा निर्माण कार्य
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंडल आयुक्त अनिल कुमार दो दिवसीय दौरे पर है. वहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. राजस्व, जिला पूर्ति अधिकारी, कार्यदाई संस्था, राजकीय निर्माण निगम कई जगह उन्हें खामियां मिली. इस पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सुधार कराया जाए.
इंजीनियरिंग कॉलेज और सैनिक स्कूल के लिए निर्माणाधीन संस्था राजकीय निर्माण निगम की यूनिट इटावा और फिरोजाबाद है. जहां निर्माण की गुणवत्ता में सैनिक स्कूल काफी अच्छा है. इसी के विपरीत इंजीनियरिंग कॉलेज में सफाई से लेकर प्लास्टर तक टूटकर गिरने लगा जबकि यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है.
कार्यदायी संस्था एक है लेकिन यूनिट अलग हैं वही हमारी जो टीम रिपोर्ट सम्मिलित करेगी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जिले के लिए जो इंस्टीट्यूट बन रहे हैं वह महत्वपूर्ण हैं. यहां पर जो बच्चे पढ़ रहे हैं उनके लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए भी है. यहां बच्चे आएंगे पढ़ेंगे मैनपुरी के लिए काफी फायदेमंद होगा.
अनिल कुमार, मंडल आयुक्त आगरा