मैनपुरीः राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी सोमवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर लालगंज पहुंचे. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था पर लगातार चोट पहुंचाने की बात कही. सांसद ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ चंद पूंजीपतियों के हित को साधने में जुटी हुई है. उनको डॉलर के मुकाबले रुपये के निचले स्तर पर लुढ़कने की जरा सी भी चिंता नहीं है.
मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रुपये के लगातार गिरावट से गरीब वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही जनता पर इसका और बोझ बढ़ गया है, जिससे उसको अपनी रोजी-रोटी के लिए भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ दवाओं और पढ़ाई-लिखाई के वस्तुओं पर भी कीमत बढ़ी है, जो जनता के लिए असहज बोझ साबित हो रही है.
तिवारी ने आगे कहा कि सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. डीजल और पेट्रोल के भाव काफी आगे निकल चुके हैं. जीडीपी पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इससे भी वैश्विक पटल पर भारत की आर्थिक साख को सरकार की कमजोरी बट्टा लगा रही है. अर्थशास्त्रियों के विदेशी मुद्रा भण्डारण में भारी गिरावट के संकेत से भी मोदी सरकार बेखबर है.
राहुल गांधी के लद्दाख दौरे का जिक्र करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की. वहां के नागरिकों ने भी इसकी पुष्टि की है, जो केन्द्र की मौजूदा भाजपा सरकार के लगातार झूठ पर तमाचा है. लद्दाख में रहने वाले लोग साफ कह रहे हैं कि चीनी सैनिकों ने उनका चरागाह छीन ली है. इससे सीमावर्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच आ रही है. वहां बेरोजगारी भी लोगों के लिए चिन्ता का विषय बन गयी है.