उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: संकट में किसान, जिलाधिकारी से लगाई सब्जी बिकवाने की गुहार - मैनपुरी समाचार

कोरोना काल में जैविक खेती करने वाले किसानों की हालत खराब है. लॉकडाउन के दौरान यातायात बंद होने के कारण सब्जियों की सप्लाई चैन पूरी तरह से टूट गई है. ऐसे में शिमला मिर्च खेतों में ही सड़ रही है. इस बारे में किसानों ने जिलाधिकारी से भी सब्जियों को बिकवाने के लिए गुहार लगाई है.

खेतों में ही सड़ रही सब्जियां.
खेतों में ही सड़ रही सब्जियां.

By

Published : May 1, 2020, 2:52 PM IST

मैनपुरी: कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस समय सारे उद्योग धंधे ठप हैं. यातायात भी बंद है. ऐसे में किसान परेशान हैं. मैनपुरी में जैविक तकनीक से खेती कर सब्जी पैदा कर रहे किसान के जीवन में संकट गहराया है. यहां सब्जियों की सप्लाई बंद होने के कारण वह खेत में ही सड़ रही हैं. जिसके बाद किसान प्रबल प्रताप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर गुहार लगाई है कि साहब समर्थन मूल्य पर ही सब्जियां बिकवा दो.

खेतों में ही सड़ रही सब्जियां.
लॉकडाउन में किसान परेशानउत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के कस्बा बेवर निवासी प्रबल प्रताप युवा किसान हैं. वह अपने खेतों में जैविक खेती कर सब्जी उगाते हैं. इसके लिए पॉलीहाउस की यूनिट लगाने में उन्हें सरकार से भी मदद मिली है. किसान प्रबल के पॉलीहाउस में शिमला मिर्च की पैदावार उम्मीद से अधिक हुई है, लेकिन कोरोना ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. किसान प्रबल प्रताप ने इसे लेकर जिला उद्यान अधिकारी से बात कर इस संकट से उबारने की अपील की. इसके बाद उन्होंने शिमला मिर्च को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर जिलाधिकारी से भी मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि कि खेती की लागत में ही शिमला मिर्च बिक जाए तो बेहतर है ताकि अगर फायदा न हो तो नुकसान भी न हो.
लॉकडाउन में किसान परेशान.

जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

जिलाधिकारी ने किसान प्रबल को आश्वासन दिया है. इतना ही नहीं किसानों को इस संकट की घड़ी से उबारने के लिए मंडी में व्यापारियों से भी वार्ता की है कि शिमला मिर्च की जिले में अधिक से अधिक खपत करवाएं.

बता दें कि जिले में प्रतिदिन शिमला मिर्च की पैदावार एक टन है और जनपद में खपत सिर्फ 2 कुंटल की है. ऐसे में किसान परेशान हैं कि वह बची हुई शिमला मिर्च का क्या करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details