मैनपुरी: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जिससे प्रशासन की चिंताएं बढ़ गयी हैं. इसी के मद्देनज़र व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए मंडला आयुक्त आगरा ने अस्पताल का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए हैं.
मंडला आयुक्त अनिल कुमार ने जनपद में शिरकत करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले में वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को कैसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं, इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए.
कमिश्नर ने अस्पताल का किया निरिक्षण. बैठक में उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों के आने के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. फिलहाल बाहर से आए श्रमिक कामगारों से उन्होंने सजग रहने को कहा. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी किसी को कोई समस्या ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
वहीं बैठक खत्म होने के बाद कमिश्नर ने जिला अस्पताल के महिला वार्ड, जो कि आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है उसका निरीक्षण किया. वहीं दूसरी तरफ जानकारी देते हुए मैनपुरी जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मंडलायुक्त का मुख्य जोर कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर था.