उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: कमिश्नर अनिल कुमार ने किया मलिन बस्ती का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - commissioner anil kumar visited slum area

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद पहुंचे कमिश्नर अनिल कुमार ने मलिन बस्ती में दौरा किया. इस दौरान कमिश्नर अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मलिन बस्ती का निरीक्षण कर बिजली, पानी और सफाई की समस्या का मौके पर जाकर निस्तारण किया.

कमिश्नर ने किया मलिन बस्ती का दौरा.

By

Published : Oct 11, 2019, 8:04 AM IST

मैनपुरी: जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कमिश्नर अनिल कुमार ने मलिन बस्ती का दौरा किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि किसानों को खाद और बीज मुहैया कराया जाए. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जाए और सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बंद किया जाए.

कमिश्नर ने किया मलिन बस्ती का दौरा.
जनता को अधिक से अधिक मिले लाभप्रदेश सरकार की मंशा है कि जनता को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले. इसी के चलते प्रदेश सरकार ने प्रत्येक मंडल में कमिश्नर को नोडल अधिकारी बनाया है. वहीं आज दो दिवसीय दौरे पर कमिश्नर अनिल कुमार जनपद पहुंचे. इस दौरान जिले के कीरतपुर में मलिन बस्ती का निरीक्षण कर बिजली, पानी और सफाई की समस्या का मौके पर जाकर निस्तारण किया.

इसे भी पढ़ें:- हाथरस: सेंट्रल नोडल अधिकारी ने बताई 'जल शक्ति अभियान' में जिले की स्थिति

अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही निर्देश दिया कि मलिन बस्तियों में कैंप लगाए जाए. शहरी और ग्रामीण लोग अधिक से अधिक शौचालय का उपयोग करें, जिससे लोग काफी हद तक कम बीमार होंगे. कमिश्नर ने कहा कि सीएससी पर डिप्टी सीएमओ जाएं और मरीजों से बात करें, जिससे दवाइयों की समस्या की कमी को दूर किया जा सके. जिले में 10 कोऑपरेटिव सोसायटी है. वरिष्ठ अधिकारी सोसायटी पर पहुंचे, जहां पर खाद बीज नहीं हैं वहां पर इनको उपलब्ध कराएं, जिससे किसानों को खाद और बीज मुहैया कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details