उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: मंडलायुक्त ने किया जिला अस्पताल व एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण - arto office in mainpuri

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंडलायुक्त अनिल कुमार दो दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा-निर्देश दिया.

etv bharat
मंडलायुक्त ने किया अस्पताल व एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण.

By

Published : Jan 17, 2020, 5:38 AM IST

मैनपुरी: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंडलायुक्त ने दूसरे दिन भी जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया. वहीं महिला जिला अस्पताल व एआरटीओ कार्यालय में निरीक्षण के बाद ईटीवी भारत से बात की.

मंडलायुक्त ने किया अस्पताल व एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण.

ईटीवी भारत से बात करते हुए मंडलायुक्त अनिल कुमार ने कहा कि काफी समय पहले ग्रामीणों को पट्टा का आवंटन किया गया था, उसमें कुछ वैध हैं कुछ अवैध हैं. ऐसे अवैध पट्टा धारकों से कब्जा तो मुक्त करा दिया गया है. साथ ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई को निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बीएचयू के छात्र नेता पर नकाबपोशों ने किया हमले का प्रयास, FIR दर्ज

उन्होंने कहा कि एआरटीओ कार्यालय में ऑनलाइन व्यवस्थाएं लगभग ठीक मिली हैं. सर्विस प्रोवाइड के दौरान कुछ फीस ली जाती है, जिसका प्रचार-प्रसार करने की बात कही गई है, जिससे कार्यालय में पहुंचने वाले लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- रामपुर: कोर्ट नहीं पहुंचे आजम खान, सेना पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थी सुनवाई

साथ ही मंडलायुक्त ने स्वीकार किया कि हॉस्पिटल मे इन्फ्राट्रक्चर तो अच्छा है, लेकिन डॉक्टरों की कमी है. उन्होंने कहा कि हमारे पास तीन अल्ट्रासाउंड मशीनें हैं, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट एक है. इसको देखते हुए व्यवस्था की जा रही है. गैर जनपदों से डॉक्टरों को अटैच किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details