मैनपुरीः जिले के उपचुनाव में प्रचार करने के लिए सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Mainpuri) पहुंचे. इस मौके पर आयोजित एक जनसभा में उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी स्थिति तो पेंडलुम जैसी हो गई है. पेंडलुम का कोई लक्ष्य नहीं होता है. साथ ही उन्होंने फीफा विश्वकप का जिक्र करते हुए भी इशारों-इशारों में उनकी तुलना फुटबॉल से भी की.
सीएम योगी ने कहा कि चाचा शिवपाल का बयान पढ़ रहा था. उनकी स्थिति तो पेंडलुम जैसी हो गई है. पेंडलुम तो आपने देखा होगा न. बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत कर भेजा था. कुर्सी तक नहीं मिली थी, कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था. कभी-कभी उनको याद आता है. पेंडलुम कभी नहीं बनना चाहिए. पेंडलुम का कोई लक्ष्य नहीं होता है.
आपने फीफा फुटबॉल विश्वकप तो देखा ही होगा. फुटबॉल की तरह जब भी व्यक्ति घूमता है, एक किक मारता तो दूसरा भी किक मारता है. कुछ लोग फुटबॉल बन गए हैं. फुटबाल बनने से बचना होगा. स्वभिमान और सम्मान के साथ काम करना होगा. यहां के गरीबों के सम्मान की रक्षा करनी होगी.
चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैनपुरी की पावनधरा को मैं नमन करता हूं, जिसने सदैव हमेशा एक नया इतिहास संजोया है. दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 2019 में उन्होंने ऐतिहासिक भाषण दिया था. उन्होंने आशीर्वाद दिया था कि आएगी तो भाजपा ही. भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर के किले को ध्वस्त कर दिया है. नेताजी का सपना साकार होने वाला है, कहा था कि जीतेगी तो भाजपा ही, इतिहास अवसर सबको देता है. आपको इतिहास बनाने का नया ऑप्शन मिल रहा है.