मैनपुरी: अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर थाना बेवर क्षेत्र के जोगा पुरिया गांव में पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई. घटना में तीन सिपाही घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर में भर्ती कराया गया है.
मैनपुरी: पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, 3 घायल - mainpuri news
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में ग्रामीणों और पुलिस की झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस गांव में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पहुंची थी.
ग्रामीणों ने किया पुलिस कर्मीयों पर पथराव तीन पुलिस कर्मी घायल
दरअसल, गांव में अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी और मूल्य अधिक लेने के चलते ग्रामीण आपस में झगड़ रहे थे. सूचना पर नवीगंज चौकी के तीन सिपाही दो बाइकों से पहुंचे और मामला शांत कराने की कोशिश करने लगे. इतने में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.