उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निसंतान मां को पड़ोसी का बच्चा खिलना पड़ा महंगा, दो पक्षों में मारपीट - मैनपुरी की न्यूज हिंदी में

मैनपुरी में निसंतान मां को पड़ोसी का बच्चा खिलाना महंगा पड़ गया. इसके आगे क्या हुआ चलिए जानते हैं.

Etv bharat
निसंतान मां को पड़ोसी का बच्चा खिलना पड़ा महंगा, मारपीट

By

Published : Jan 6, 2023, 5:21 PM IST

मैनपुरीः जिले में एक निसंतान मां ने पड़ोसी के बच्चे को खिलाया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया. दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि थाना करहल के ग्राम मंद्रबली में हुई मारपीट के मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित पक्ष ने लगाए ये आरोप.

पूरा मामला थाना करहल क्षेत्र (Karahal area) का हैं. पीड़ित पक्ष के मुताबिक गुरुवार को कुछ लोगों ने उनके परिवार को घर से बाहर घसीटकर लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा. निसंतान महिला के परिजनों को भी जमकर पीटा गया. निसंतान महिला समेत कई लोगों को गंभीर चोटें आईं. पीड़ित पक्ष के मुताबिक मारपीट की महज इतनी वजह थी कि निसंतान महिला ने पड़ोसी के बच्चे को दुलार दिया था. इसी से नाराज होकर पड़ोसी पक्ष ने हमला बोल दिया. आरोप है कि पड़ोसी का पक्ष आए दिन पीड़ित पक्ष से मारपीट करता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना करहल के ग्राम मंद्रबली का मारपीट का मामला सामने आया हैं. यहां कुछ लोगों के बीच में बच्चे को लेकर झगड़ा हुआ है. महिला बच्चे को खिला रही थी तभी दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आईं हैं. दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. मुकदमा लिखा जा रहा है. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव को जनता ने बेरोजगार कर दिया इस वजह से बेरोजगारी दिखती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details