उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम - मैनपुरी की ताजी खबर

मैनपुरी में रोडवेज बस की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझाकर शांत कराया.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 7:15 PM IST

मैनपुरीः जिले में रोडवेज बस की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया. इसके बाद भीड़ मौके से हटी, तब जाकर ट्रैफिक शुरू हुआ.

हादसा थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम जरामई के पास का है. गांव के रहने वाले सर्वेन्द्र सिंह का 5 वर्षीय पुत्र गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान सड़क के पास से रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी, इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजन और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.

यह बोले पुलिस अधिकारी.
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ सीओ संतोष कुमार सिंह और एसडीएम नवोदिता शर्मा मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. ग्रामीण बच्चे की मौत पर मुआवजा और सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, सीओ सन्तोष कुमार ने बताया कि सुबह रोडवेज बस मैनपुरी से आगरा जा रही थी. जरामाई के पास तेज गति के कारण बच्चा उसकी चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details