मैनपुरीः जिले में रोडवेज बस की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया. इसके बाद भीड़ मौके से हटी, तब जाकर ट्रैफिक शुरू हुआ.
बस की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम - मैनपुरी की ताजी खबर
मैनपुरी में रोडवेज बस की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझाकर शांत कराया.
हादसा थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम जरामई के पास का है. गांव के रहने वाले सर्वेन्द्र सिंह का 5 वर्षीय पुत्र गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान सड़क के पास से रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी, इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजन और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.
वहीं, सीओ सन्तोष कुमार ने बताया कि सुबह रोडवेज बस मैनपुरी से आगरा जा रही थी. जरामाई के पास तेज गति के कारण बच्चा उसकी चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.