मैनपुरी: लखनऊ में हुए वकीलों पर बम हमले के बाद प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसी सिलसिले में मैनपुरी जिला न्यायालय में तीन गुना सुरक्षा बढ़ा दी गई. न्यायलाय परिसर में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से भी गहन पूछताछ की गई.
मैनपुरी: जिला न्यायालया की बढ़ाई गई 3 गुना सुरक्षा, चलाया गया चेकिंग अभियान - मैनपुरी जिला न्यायालय
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला न्यायलय की सुरक्षा तीन गुना बढ़ा दी गई है. दरअसल लखनऊ जिला कोर्ट में वकील पर बम हमले के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है.
सुरक्षा की दृष्टि से एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. बाहर से आने-जाने वाले व्यक्ति की गहनता से चेकिंग भी की गई. सुरक्षा के मद्देनजर जिला न्यायालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-लखनऊ: देसी बम के हमले में कई वकील घायल, सुरक्षा पर उठे सवाल
बार काउंसिल के सचिव वीरेंद्र यादव ने बताया कि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था काफी हद तक ठीक है, लेकिन पीछे दूसरे विभाग का रास्ता है, जहां से आम लोग आते-जाते हैं. कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है. इसलिए उस रास्ते को बंद कर दिया जाए.