मैनपुरी:कैबिनेट पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को मैनपुरी जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार के मंत्री चंद्रशेखर पर रामचरित मानस के बयान को लेकर पलटवार किया. कहा कि मूर्खों की कोई कमी नहीं होती हैं. कही न कही समाज में पैदा होते रहते हैं. वहीं, मंत्री जयवीर सिंह ने दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल वितरित की. ताकि दिव्यांगों को इधर उधर जाने में दिक्कतों न हो.
कैबिनेट पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हमारे भारत में सबसे पुराना इलाज सिर्फ आयुर्वेद से होता था. आज उसी आयुर्वेद का आज के दौर में लोग कम इस्तेमाल करना चाहते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार आयुर्वेधिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने पर जोर दे रही. आयुर्वेद चिकित्सा मैनपुरी में फेल होते दिख रही हैं, क्योंकि जनपद में कुल 23 आयुर्वेद चिकित्सालय हैं. जिसमें करीब 15 डॉक्टर तैनात हैं. इनमें तैनात डॉक्टर कभी जाते हैं तो कभी नहीं जाते.