मैनपुरी: शुक्रवार को किशनी में कान्हा पशु आश्रय स्थल के लोकार्पण में कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने गए थे. ऐसे में लोगों का जमावड़ा लग गया. कोरोना काल में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं, जबकि वहां मौजूद अधिकारी-जनप्रतिनिधि इस पर खामोश बने रहे.
मैनपुरी: कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्रिहोत्री, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सूबे के कैबिनेट मंत्री रामनेरश अग्निहोत्री शुक्रवार को मैनपुरी जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में इकट्ठा हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.
मामला मैनपुरी जनपद के थाना किशनी का है. यहां पर बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए किशनी नगर पंचायत के वार्ड छह में कान्हा पशु आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है. शुक्रवार को आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री पशु आश्रय स्थल का लोकार्पण करने पहुंचे थे.
रामनरेश अग्निहोत्री भोगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. ऐसे में उनके कार्यक्रम में भीड़ लग गई. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को बिल्कुल भी ध्यान में नहीं रखा. पूरे कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण रोकने की सतर्कता नदारत नजर आई. कई लोगों ने तो मास्क भी नहीं लगाया था. कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत तक नहीं दी.