मैनपुरी:महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है. वहीं सरकार का मकसद है कि कोई भी बच्चा पोषण के अभाव में कुपोषण जैसे रोग का शिकार न हो पाए. सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह मेले का प्रदेश आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शुभारंभ कर पौधरोपण भी किया.
- कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ
- पुष्टाहार से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी का कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 7 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसे सभी जिलों में मनाया जाएगा. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा. सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और सीडीओ ईशा प्रिया की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में कैबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री द्वारा पोषण माह का शुभारंभ किया गया.