उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: कैबिनेट मंत्री ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ - मैनपुर में कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण भी किया.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ,

By

Published : Sep 8, 2020, 4:40 AM IST

मैनपुरी:महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है. वहीं सरकार का मकसद है कि कोई भी बच्चा पोषण के अभाव में कुपोषण जैसे रोग का शिकार न हो पाए. सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह मेले का प्रदेश आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शुभारंभ कर पौधरोपण भी किया.

राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ,
  • कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ
  • पुष्टाहार से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी का कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 7 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसे सभी जिलों में मनाया जाएगा. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा. सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और सीडीओ ईशा प्रिया की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में कैबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री द्वारा पोषण माह का शुभारंभ किया गया.

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने 6 माह पूरा करने वाली कुमारी शीतल को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया. साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र से उपचार कराकर सुपोषित होकर लौटे बच्चे विराट को भी पुरस्कार दिया. इस मौके पर पुष्टाहार से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा कैंप का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण भी किया. इस मौके पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सीडीओ ईशा प्रिया बंबू, चिकित्सा अधिकारी एके पांडे, एसडीएम सदर ऋषिराज, बीएसए विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details