मैनपुरी:प्रदेश केकैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (Cabinet Minister Jaiveer Singh) ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ के लिए काफी सतर्क और अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया करा रही है. सरकार हर समय अच्छी सुविधा देने के लिए काम कर रही है. कोरोना काल में भी सरकार ने बहुत सुविधाएं दी. शनिवार को मैनपुरीपहुंचे केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और महिला अस्पताल में बर्न यूनिट और डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने मैनपुरी में 2006 में कैंसर यूनिट कराई थी. सीएमएस वालों ने यह रिपोर्ट दी है कि सारी मशीनें सैफई चली गईं. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की नीति है कि हर गरीब को नि:शुल्क रूप से बेहतरीन चिकित्सक प्रदान कर सके. इन दोनों यूनिट के शुरु होना जिले के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. अब यहां के लोगों को आगरा या सैफई नहीं जाना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ेंःगोरखपुर में सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही, इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड