उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर, बोले- मैनपुरी अब पिछड़ा नहीं रहेगा - Cabinet Minister Jaiveer Singh

मैनपुरी में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने निवेशकों का धन्यवाद दिया और मैनपुरी को आगे बढ़ाने की बात कही.

कैबिनेट मंत्री जयवीर
कैबिनेट मंत्री जयवीर

By

Published : Jan 20, 2023, 11:04 PM IST

मैनपुरी:उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के उद्देश्य से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत एक दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित होटल पार्क में किया गया. जिसमें कई कंपनियों के लोगों ने प्रतिभाग किया. उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में औद्योगिक इकाइयों के प्रोत्साहन के लिए चार श्रेणियां बनाई गई थी. जिसमें ग्राहक मेगा, सुपर मेगा और अल्ट्रा मेगा श्रेणी शामिल थी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने भी शिरकत की.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि इन्वेस्ट्रर्स को अगर कोई समस्या आ रही है तो उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे. जयवीर सिंह मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा पूरे देश में मैनपुरी की छवि को खराब करने का काम किया गया है. मैनपुरी पिछड़ा कहा जाता था लेकिन आज लगभग 35 करोड़ रुपये का निवेश करके यहां के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने यहां की छवि बदलने का काम किया है. मंत्री ने कहा कि कंपनियों ने जो प्रदेश सरकार के प्रति आस्था प्रकट की हैं, उन छवि को बदलने का काम योगी सरकार ने किया है.

मंत्री जयवीर सिंह ने आगे कहा कि मैनपुरी में मेडिकल कॉलेज बनेगा और केंद्रीय विद्यालय बनेगा, जो भारत सरकार द्वारा स्वीकृत हो गया है. जमीन की तलाश कर ली गई हैं, उसकी जल्द ही शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें: Minister Jaiveer Singh का बिहार के मंत्री चंद्रशेखर पर निशाना, बोले- समाज में मूर्खों की कोई कमी नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details